Search

February 7, 2025 3:16 am

डिस्पैच सेंटर व रिसिविंग सेंटर का डीईओ सह डीसी ने किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, परियोजना निदेशक, आईटीडीए समेत टीम के सदस्यों के साथ विभिन्न हाल का लिया जायजा।

भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को विधानसभावार ले आउट अविलंब तैयार करने का दिया निर्देश।

राजकुमार भगत

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर डिस्पैच सेंटर/रिसिविंग सेंटर के रूप में चिन्हित बाजार समिति पाकुड़ का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने बुधवार को निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने क्रम बाजार समिति के विभिन्न हाल का जायजा लिया। संबंधित पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर विभिन्न हाल को विधानसभावार चिन्हित किया। साथ ही मतदान कर्मियों के डिस्पैच के दिन विधानसभावार कर्मियों के प्रवेश – निकासी, विधानसभावार वाहन पड़ाव आदि के स्टाल को लेकर क्षेत्र का भी निर्धारण किया।उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को पूरे बाजार समिति को तैयार करने, विधानसभावार हाल के निर्धारण एवं निकासी – प्रवेश द्वार को दर्शाने का निर्देश दिया।मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर