पाकुड़। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने उपायुक्त मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मुलाकात कर अग्निशमन सेवा सप्ताह का स्टीकर (बैच) लगाया। उपायुक्त ने सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न विद्यालयों, कारखाना परिसर, अस्पताल आदि में आगजनी के समय राहत व बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।उपायुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने अग्नि प्रभावित पीड़ितो के सहायता के लिए अग्निशमन टीम द्वारा संग्रह किए जा रहे अनुदान पेटी में अपना-अपना सहयोग राशि दिया।
मौके पर प्रधान अग्नि चालक रमेश कुमार सिंह, अग्नि चालक राजेश कुमार उपस्थित थे।
Also Read: मकतब दीनियत का वार्षिक समारोह सम्पन्न, बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित।











