Search

November 15, 2025 11:02 am

अग्निशमन सेवा सप्ताह का आगाज, उपायुक्त और पदाधिकारियों ने अग्नि सुरक्षा के प्रति दिखाई जागरूकता

पाकुड़। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने उपायुक्त मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मुलाकात कर अग्निशमन सेवा सप्ताह का स्टीकर (बैच) लगाया। उपायुक्त ने सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न विद्यालयों, कारखाना परिसर, अस्पताल आदि में आगजनी के समय राहत व बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।उपायुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने अग्नि प्रभावित पीड़ितो के सहायता के लिए अग्निशमन टीम द्वारा संग्रह किए जा रहे अनुदान पेटी में अपना-अपना सहयोग राशि दिया।
मौके पर प्रधान अग्नि चालक रमेश कुमार सिंह, अग्नि चालक राजेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर