Search

April 22, 2025 12:06 am

महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात निकाली गई, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक और रुद्राभिषेक।

राजकुमार भगत

पाकुड़ । वुधवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पाकुड़ नगर , ग्रामीण क्षेत्र सहित जिले भर के शिवालयों में श्रद्धा भक्ति के साथ भक्तजनों को पूजा अर्चना करते देखा गया। प्रातः काल से ही भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा अक्षत चंदन धूप गंगाजल दूध बेलपत्र रोली चंदन धूप दीप फल फूल से करते देखा गया। शिवालयों में घंटा की ध्वनि से पुरा वातावरण भक्ति सागर में डूब गया। इस अवसर पर पाकुड़ नगर स्थित कूड़ा पड़ा शिव मंदिर, जटाधारी शिव मंदिर राजा पाड़ा, दूधनाथ मंदिर में धर्म जागरण, हरिनडंगा बाजार, पुलिस लाइन , ठाकुरबाड़ी मंदिर शिव शीतला मंदिर, काली भाषण मंदिर, भगत पाड़ा मंदिर, तांती पाड़ा मंदिर से भव्य दिव्य गाजे बाजे के साथ शिव बाराती निकली गई। शिव बारात में में भूत प्रेत बेताल शामिल थे। “सज धज आई है बारात देखो भोले आया ” की धुन पर श्रद्धालुओं खूब नृत्य किया। नगर के तलवाडंगा स्थित महाकाल शिव मंदिर में महिलाओं द्वारा विशाल शिवलिंग पर फूल बेलपत्र से पूरी श्रद्धा भक्ति भाव से पूजन किया गया। जटाधारी मंदिर में आकर्षक विद्युत साज की गई एवं भव्य दिव्य बारात निकाली गई। प्रत्येक शिवालयों में जलाभिषेक ,रुद्राभिषेक ,भजन कीर्तन का आयोजन किया किया। बरतिया का स्वागत स्थानीय भक्तों द्वारा धूमधाम और हर्षोल्लास से किया गया। रात्रि में सहभोज का आयोजन किया गया। हिरणपुर प्रखंड में भी शिवरात्रि को लेकर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर हिरणपुर बजंरगवाली मंदिर कमिटी द्वारा भोलेनाथ की बारात निकाली गई। महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, अमड़ा पाड़ा मैं भी भव्य दिव्य शिव बाराती निकल गई। सभी प्रखंड मुख्यालय में भक्त जनों द्वारा भगवान भोलेनाथ के मंदिर में भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते देखा गया। काफी संख्या में स्त्री पुरुष एवं बच्चे धूप दीप नैवेद्य से भगवान भोलेनाथ की पूजा की एवं सुख समृद्धि की कामना की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर