अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड सभागार पाकुड़िया में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी एवं बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक से पहले बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने उपस्थित सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से फाइलेरिया एमडीए आईडीए के तहत चलाई जा रहे हैं कार्यक्रम में दवाई का सेवन किया है कि नहीं एक-एक कर जानकारी लिया साथ ही पूर्व की बैठक में हुई कारवाई की संपुष्टि की गई।बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने प्रखंड अंतर्गत 18 पंचायतो में विभिन्न योजनाओं का पूर्ण,अपूर्ण ,सक्रिय एवं निष्क्रिय अद्यतन रिपोर्ट का विश्लेषण किया। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों के कार्य प्रणाली के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा किया। इसके बाद बैठक में बारी बारी से एक एक कर सभी विभागों की कार्यों की समीक्षा की गई।वहीं इस दौरान सभी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा की गई । प्रमुख ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को अपने क्षेत्र में होनेवाली किसी भी प्रकार की समस्या को अवगत कराने को कहा ताकि त्वरित कार्यवाही कर समस्या का समाधान किया जा सके। बैठक में उन्नति के पहिया के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम में भी जनप्रतिनिधियों को शामिल करने की बात कही गई साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं कार्रवाई की बात कही गई। मौके पर उप प्रमुख अर्चना देवी, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण भगत, बीपीओ जगदीश पंडित, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम,बीपीओ जगदीश पंडित, बीपीआरओ त्रिदीप शील,बीईईओ मर्सीला सोरेन,विभिन्न पंचायत समिति सहित अन्य उपस्थित थे।