इकबाल हुसैन
झामुमो जिला संयोजक मंडली सदस्यों ने महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को सदस्यता अभियान चलाया । सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से जिला संयोजक मंडली सदस्य श्याम यादव,हाजी समद अली ,कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, जोसेफिना हेंब्रम ,सुलेमान बास्की समेत अन्य मौजूद थे ।वही संयोजक मंडली सदस्यों ने महेशपुर भगत सिंह समेत कई चौक चौराह में झामुमो पार्टी में सदस्यता रसीद काटकर लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई । इस मौके पर जिला संयोजक मंडली सदस्य श्याम यादव ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का उद्धस्तर पर झामुमो का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।इस मौके पर पिंकू शेख ,अनारुद्दीन मियां,माइकल मुर्मू ,अब्दुल वदूद,रूहुल अमीन,बाबूधन मुर्मू ,बुदल यादव ,सुनील साहा,निर्मल हेंब्रम , सेंटु शेख ,केताबुल शेख समेत दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
