Search

February 10, 2025 8:05 am

जिला परिषद अध्यक्ष ने पाकुड़ जिले वासियों को दी नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

बजरंग पंडित

नए साल 2025 की शुरुआत पर पाकुड़ जिले के लोग खुशी और उत्साह से भरे जश्न मना रहे है, तभी जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम एवं जिला परिषद् पति सुशील मुर्मु ने पाकुड जिले वासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं है, उन्होंने कहा, “नया साल हर घर में खुशियां, हर दिल में सुकून और हर गली में तरक्की लेकर आए, यही हमारी कामना है।” शुभकामनाओं के साथ जुली हेंब्रम ने जिले के लिए नए साल को एक नई दिशा देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा, “पाकुड़ को हम एक ऐसे जिले में बदलने की कोशिश करेंगे, जहां हर परिवार के सपने पूरे हों। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाएंगे।” इस मौके पर उनके पति सुशील मुर्मु ने भी अपनी बात जोड़ते हुए कहा, “नया साल संकल्प लेने का समय है। हम वादा करते हैं कि इस साल विकास के हर काम को प्राथमिकता देंगे। हमारी टीम पूरी मेहनत के साथ आपके सपनों को साकार करने का प्रयास करेगी।”
पाकुड़वासियों ने सोशल मीडिया पर इन शुभकामनाओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। एक युवा ने लिखा, “जुली हेंब्रम की हिम्मत और उनकी योजनाओं का दृष्टिकोण हमें भरोसा दिलाता है कि 2025 पाकुड़ के लिए एक ऐतिहासिक साल होगा।” नए साल पर जिले में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मिलकर नए साल का स्वागत किया। वहीं, जुली हेंब्रम और उनकी टीम ने यह विश्वास दिलाया कि यह साल जिले के विकास के हर उस सपने को साकार करेगा, जिसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं। आखिर में जुली हेंब्रम ने मुस्कुराते हुए कहा, “नया साल सिर्फ तारीख बदलने का नाम नहीं है, यह एक नए सफर की शुरुआत है। चलिए, हम सब मिलकर इस सफर को यादगार बनाएं!”

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर