जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी (जन वितरण प्रणाली का अनाज गोदाम) का निरीक्षण किया। उन्होंने गोदाम में आवंटित खाद्यान्न का बारीकी से जांच किया। इस दौरान आवंटित चावल, गेहूं सहित अन्य के स्टॉक का जांच कर भंडार पंजी से मिलान भी किया। आगत पंजी,निर्गत पंजी, स्टॉक पंजी सहित अन्य सभी पंजी की जांच की गई।जिला आपूर्ति पदाधिकारी के मुताबिक सारे स्टॉक सही पाया गया। उन्होंने मौजूद गोदाम के अधिकारियों को अनाज दुलाई को लेकर कुछ कड़े निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक को निर्धारित मात्रा में ही अनाज ले जाने का निर्देश दिया। मौके पर ए जी एम सुरेश प्रसाद ,एमओ त्रिदीप शील मौजूद थे।
