इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य समसुन मुर्मू उर्फ फोजी दा ने द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम वासेतपुर पंचायत- बाबूदाहा में पिछले 15 वर्षों से चलने में असमर्थ माकू मुर्मू पिता- स्व. जोगिन मुर्मू को त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर पूर्व आंगनबाड़ी सेविका सलोमी मुर्मू, एमपीडब्लू अलविनस सोरेन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।