Search

April 22, 2025 12:12 am

जिप सदस्य के पहल से दिव्यांग को मिला ट्राईसाइकिल

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य समसुन मुर्मू उर्फ फोजी दा ने द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम वासेतपुर पंचायत- बाबूदाहा में पिछले 15 वर्षों से चलने में असमर्थ माकू मुर्मू पिता- स्व. जोगिन मुर्मू को त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर पूर्व आंगनबाड़ी सेविका सलोमी मुर्मू, एमपीडब्लू अलविनस सोरेन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर