पाकुड़ प्रखंड के नवादा पंचायत में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष गौतम मंडल और नगर अध्यक्ष बपन मंडल ने शिरकत की। इस अवसर पर जिला सचिव अब्दुल आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दर्जनों लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने नए सदस्यों का माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और पार्टी का संगठन विस्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठन मजबूत होने से ही हम जनहित के काम कर सकते हैं और आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रखंड अध्यक्ष नसीमुद्दीन शेख ने कहा कि पाकुड़ प्रखंड के सभी पंचायतों में जल्द से जल्द पंचायत अध्यक्ष का विस्तार किया जाएगा, जिससे पार्टी का संगठन मजबूत हो सके। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनहित के काम करना है और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करना होगा। इस अवसर पर जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया गया।
