इकबाल हुसैन
महेशपुर- शहरग्राम मुख्य सड़क के पोडरा गांव के तीखे मोड़ पर एक गिट्टी लदा हाईवा पलटने से चालक व उपचालक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हाईवा संख्या डब्ल्यूबी 59 डी 0857 शहरग्राम की और से गिट्टी लादकर महेशपुर की और आ रहा था. इसी दौरान पोडरा गांव के समीप तीखे मोड़ पर हाईवा चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. जिससे सड़क किनारे हाईवा खाई में जा गिरी. खाई में गिर जाने से हाईवा चालक व उपचालक घायल हो गया. वही घटना स्थल से आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर पहुँचाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों की प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया. उधर महेशपुर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँचकर घटना की जानकारी लेते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।