Search

February 8, 2025 5:04 am

फुटबॉल मैच में डुंगरिटोला ने बंगाल को हराया

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): आदिवासी युवा क्लब के द्वारा पाडेरकोला मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुई। जिसका शुभारम्भ झामूमो नेता विकास कुमार साहा व धोवाडांगा पंचायत के मुखिया अन्थोनी सोरेन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वर्षो की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के 16 टीम भाग ले रहा है। प्रारम्भिक मैच में डूंगरीटोला टीम ने एफसी बंगाल टीम को एक गोल से हराया। उपस्थित खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए झामूमो नेता ने कहा कि बीते कई वर्षों से इस मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन होते आ रहा है। आदिवासी समाज मे फुटबॉल खेल को लेकर काफी रुझान है। खेल को लेकर झारखण्ड के युवाओ ने देश , विदेश में राज्य का नाम रौशन किया है। समर्पण व निष्ठा के साथ खेल को खेला जाय तो युवाओ की भविष्य उज्ज्वल बनेगी। इस अवसर पर आयोजक क्लब के अध्यक्ष सुनील हांसदा , सचिव मानवेल हांसदा , कोषाध्यक्ष राम हांसदा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर