सुस्मित तिवारी
श्रीरामपुर (पाकुड़ )हिरणपुर में आयोजित एच पी एल ट्रॉफी के फाइनल मैच में दुर्गापुर ने आज़ाद स्पोर्टिंग कमलघाटी को 100 रनों से हराकर ट्रॉफी में कब्ज़ा किया। मैच बतौर मुख्य अतिथि के रुप में झामुमों जिला संयोजक प्रमुख अजीजुल इस्लाम, बीस सूत्री अध्यक्ष इशहाक अंसारी, जावेद अंसारी आदि मौजूद रहे। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुर्गापुर टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 202 रनों के स्कोर बनाया। दुर्गापुर की ओर से बिंदा ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कमलघाटी की टीम 13.4 ओवर में महज 102 रनों में ही सिमट गई। दुर्गापुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बिंदा ने 4 विकेट झटके। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बिंदा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फहीम खान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं 2 लाख का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 1 लाख का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में अम्पायर कि भूमिका कुन्दन रविदास और श्यामा रविदास ने निभाई और साथ में राहुल यादव ने कमेंटेटर कि और स्कोरर के रूप में बिनोद यादव ने निभाई। टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष अमीरुल इस्लाम, उपाध्यक्ष कैयूंम अंसारी, सचिव इस्माइल अंसारी, सलीम अंसारी, कबीर अंसारी, वसीम अंसारी, जावेद अंसारी, विकास रविदास, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
