राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा ने बुधवार को प्रखंड के कई पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया व लाभुकों की शत प्रतिशत केवाईसी व मृत लाभुकों की नाम हटाने को लेकर निर्देश दिया। एमओ ने डांगापाड़ा स्थित प्रिया एसएचजी जनवितरण दुकान का निरीक्षण किया। जहां खाद्यान्न वितरण को लेकर डीलर से आवश्यक जानकारी लिया। वही ई केवाईसी को लेकर भी स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने निर्देश दिया कि मृत व बाहर रहे लाभुकों का नाम सूचीबद्ध कर जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करें । सभी मृत लाभुकों का नाम कार्ड से हटाया जाएगा । इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए ।डीलर ने बताया कि बीते कई दिनों से सर्वर की समस्या के कारण राशनकार्ड धारकों की केवाईसी कार्य मे बाधा आ रही है। लाभुक काफी दूरी तय कर दुकान आ रहा है , पर सर्वर की समस्या के कारण काफी दिक्कतें आ रही है। वही ई पॉस मशीन में टू जी नेटवर्क के कारण तेज गति से कार्य नही हो पा रहा है। विभागीय रूप से ई केवाईसी को लेकर 31 मार्च अंतिम तिथि सुनिश्चित की गई है , पर सर्वर की समस्या के कारण व्यवधान आ रहा है। इसके अलावे एमओ ने अन्य कई दुकानों का भी निरीक्षण किया। एमओ ने कहा कि मृत लाभुकों का नाम कार्ड से हटाया जा रहा है। वही ई केवाईसी का कार्य भी 31 मार्च तक पूर्ण करना है। सर्वर की समस्या को लेकर डीएसओ को अवगत कराया गया है।