Search

April 27, 2025 9:48 am

जिले भर में शांतिपूर्ण वातावरण में ईद संपन्न, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

राजकुमार भगत

पाकुड़। जिलेभर में शांतिपूर्ण माहौल में ईद उल फितर का पर्व मनाया गया। ईद के मद्देनजर जिले भर में चाक चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई हैं। चौक चौराहों संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने ईद उल फितर के मौके पर जिले भर के विभिन्न मस्जिदों, ईदगाह एवं चौक चौराहों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का निरीक्षण किया है। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से मिलकर वहां का हाल-चाल जाना। ईद उल फितर की बधाईयां दी। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा की ईद खुशियां बांटने का त्यौहार है। सभी ने आपस में मिलकर ईद के दिन खुशियां बांटी है। आपसी सोहद्रपूर्ण वातावरण का सभी ने परिचय दिया है। उन्होंने जिलेवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का त्योहार मनाने की अपील के साथ-साथ सभी को ईद उल फितर की बहुत-बहुत बधाई दी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर