एस भगत
ईआरएमयू का त्रैमासिक मंडल स्तरीय बैठक सम्पन्न । ज्ञात हो कि हावड़ा मंडल स्तरीय त्रैमासिक बैठक मंडल 11से शुरू होकर 13 फरवरी को समापन हुआ ।
बैठक में ईआरएमयू के शाखा अध्यक्ष कामरेड अखिलेश चौबे एवं शाखा सचिव कांग्रेस संजय कुमार ओझा शामिल हुए । इस बैठक में उन्होंने कई कर्मचारी संबंधी मांगों को रखा। इसके पहले वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी द्वारा ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के प्रथम त्रैमासिक बैठक में गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया एवं यूनियन के मान्यता संबंधी चुनाव में पूर्व रेलवे में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु बधाई दी गई । इसके पश्चात क्रमवार ढंग से अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ अलग-अलग विषयों पर सभी शाखों द्वारा विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई । इस बैठक में अजीमगंज ,रामपुरहाट, पाकुड़, बर्दवान, बंडल हावड़ा एवं कटवा के कल 9 शाखा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस क्रम में पाकुड़ शाखा के शाखा सचिव ने अपने सभी पुराने समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को समझने का प्रयास किया एवं उसे अभूतपूर्व सफलता मिली । इस क्रम में ट्रैकमैन की ड्यूटी को पूरे हावड़ा मंडल में एक ढंग से करने के लिए सहमति बनी एवं उनके मध्य विश्राम की अवधि को एक घंटा सुनिश्चित किया गया । साथ ही इंजीनियरिंग गेट संख्या 35 एवं 37 के ड्यूटी को भी 12 घंटा से 8 घंटा करने पर सहमति बन गई एवं इस संबंध में बहुत जल्द आदेश आ जाएगा ।राज ग्राम एवं नलहटी में कार्यरत पोटर की ड्यूटी से संबंधित जॉब एनालिसिस के रिपोर्ट के आधार पर उनकी ड्यूटी को 12 घंटा से 8 घंटा करने पर सहमति बन चुकी है एवं यह आदेश बहुत ही जल्द निर्गत किया जाएगा ।कोटालपोखर स्थित 43 B ऑपरेटिंग विभाग के गेट में 12 घंटे की ड्यूटी को 8 घंटा करने पर सहमति बन चुकी है एवं उससे संबंधित आदेश भी निर्गत कर दिया जाएगा । इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ चर्चा में यह सुनिश्चित हुआ कि अब पाकुड़ हेल्थ यूनिट में रेलवे डॉक्टर सप्ताह में 6 दिन प्रतिदिन पूर्व की भांति सुबह के समय में उपलब्ध रहेंगे ।साथ ही साथ हयात नर्सिंग होम के निरीक्षण के लिए हावड़ा ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल से एक प्रतिनिधिमंडल अंतिम जांच के लिए उसका दौरा करेगा ।साथ ही साथ नलहटी से लेकर गुमानी तक जितने भी इंजीनियरिंग गेट हैं ,उनके पास एक सिग्नल स्टोर बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा था ,इसमें भी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सहमति प्राप्त हो चुकी है ।आने वाले सत्र में क्रमवार ढंग से इसका निर्माण किया जाएगा ।इंजीनियरिंग विभाग के हेतु ट्रैकमैन के लिए गैगहट की व्यवस्था संबंधी विषय पर विस्तार से चर्चा हुई ।नए गैंगहट को बनाने के लिए एक विस्तृत मांग पर चर्चा की गई ।तब तक के लिए जो भी कार्यरत गैंग हट हैं उनको दुरुस्त करने हेतु कदम उठाए जाएंगे ।इलेक्ट्रिकल विभाग पाकुड़ में एक टेक्नीशियन के साथ और दो असिस्टेंट की नियुक्ति की जाएगी । नलहटी से लेकर गुमानी तक हमारे सिग्नल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की कमी को देखते हुए वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है की आने वाले नए भर्ती में सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग को असिस्टेंट के रूप में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी एवं टी आर डी विभाग में रिक्ती की संख्या को देखते हुए संबंधित अधिकारी ने आश्वासन दिया है की अनुकंपा के आधार पर होने वाली नियुक्तियों में से कर्मचारियों की संख्या पाकुड़ में बढ़ाई जाएगी ।