पाकुड,हिरणपुर सहित पूरे जिले में फैला हुआ है हृदय मंडल का फर्जी एटीएम टिकट का नेटवर्क।
बजरंग पंडित
पाकुड़: जिले में फर्जी एटीएम टिकट की छपाई और बिक्री का गोरखधंधा तेजी से फैलता जा रहा है। इस मामले में हृदय मंडल, जेंका शेख (मुफस्सिल सहबजपुर), पिंटू शेख (मालपहाड़ी थाना क्षेत्र), तोड़ाई देवा जैसे लोगों के नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरोह न केवल फर्जी टिकट छापने का काम कर रहा है, बल्कि जिलेभर में इन्हें बेचने का संगठित नेटवर्क भी तैयार कर चुका है। हृदय मंडल और उसके सहयोगी झुनझुन वाला फर्जी लॉटरी और एटीएम टिकट छपवाकर एजेंटों के जरिए इन्हें पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र सहित जिले के अन्य हिस्सों में बेचते हैं। भोले-भाले ग्रामीणों को इनाम का झांसा देकर ठगा जा रहा है। टिकट छापने से लेकर बिक्री तक का पूरा काम सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। यह गिरोह झारखंड के अन्य जिलों तक भी सक्रिय है, जिससे कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) ने कहा, “पाकुड़ जिले में किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें इस नेटवर्क की जानकारी मिली है, और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आम जनता सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।” स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को इस गोरखधंधे की जानकारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। फर्जी टिकट गिरोह के कारण जिले में कई लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से हृदय मंडल और उसके गिरोह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।