एस कुमार
लायंस क्लब महेशपुर व मुरारई के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को हाटपाडा स्थित ऑक्सफोर्ड ऋषि मिशन एकेडमी के बच्चों के बीच नेत्र जांच के पश्चात निशुल्क चश्मा का वितरण की लायंस क्लब के सेक्रेटरी मुकेश कुमार अग्रवाल व पुष्पेन्दू दास ने संयुक्त रूप से बच्चो के बीच चश्मा वितरण की. साथ ही बच्चों के बीच फल का भी वितरण किया. मौके पर सुभम भगत, पिंकी कुमारी, सन्नी सिंह सहित अन्य शिक्षक- शिक्षीकाएं उपस्थित थे।