Search

March 25, 2025 12:39 am

भूमि अधिग्रहण को लेकर अंचल क्षेत्र के नो मौजा में होगी ग्रामसभा

विक्रमपुर से महारो तक करोड़ो लागत से निर्माण होगी सड़क चौड़ीकरण का कार्य

राहुल दास

हिरणपुर ( पाकुड़): भूमि अधिग्रहण को लेकर हिरणपुर अंचल क्षेत्र के नो मौजा पर ग्राम सभा आयोजित होगी। जिससे कि विक्रमपुर से महारो तक की सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य को लेकर भूमि की अधिग्रहण किया जा सके। बताते चले कि 29 जनवरी को दैनिक जागरण के मुख्य पृष्ठ पर ‘ बिना जमीन अधिग्रहण – मुआवजा शुरू करा दिया सड़क का निर्माण शीर्षक पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। विक्रमपुर से महारो तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य करीब 35 करोड़ की लागत से पीडब्लूडी (आरसीडी) विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसमे बेलडीहा मौजा अंतर्गत रैयतों को जानकारी दिए बिना ही जमीन को खोदकर सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था। इसको लेकर आक्रोशित दर्जनों रैयतों ने जमीन की मुआवजा राशि की मांग को लेकर निर्माण स्थल पर चुड़का गाड़कर कार्य को बंद कराया था। तब से निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। इसको लेकर भूअर्जन पदाधिकारी पाकुड़ ने 15 फरवरी को विक्रमपुर से महारो भाया कालीदासपुर , सिउलीडांगा पथ का चौड़ीकरण परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण का निर्देश दिया गया था। इसी के आलोक में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामसभा की तिथि सुनिश्चित की गई है। जिसमे 21 फरवरी को मानसिंहपुर मौजा , 23 महारो , 25 तालपहाड़ी , 28 फरवरी गणेशपुर , तीन मार्च सिउलीडांगा , छह को बेलडीहा , 10 प्रतापपुर , 12 नारगंज व 15 मार्च को तारजोला में ग्रामसभा आयोजित होगी। अंचलाधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित मौजा में अंचल कर्मियों की उपस्थिति में ग्रामसभा होगी। जिसमें सम्बन्धित जमीनों की जमाबन्दी , मौजा में अर्जित दावों की स्थिति , रैयतों की वंशावली आदि संग्रह किया जाएगा। जिससे कि भूमि की अधिग्रहण किया जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर