सुस्मित तिवारी
हिरणपुर प्रखंड में नवरात्रि और दशहरा की परंपरा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में माता की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। हिरणपुर में चार स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गई, जिनमें सील दुर्गा मंदिर, मोहरा दुर्गा मंदिर, सेन दुर्गा मंदिर और सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल शामिल हैं। सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भोजपुरी गायक विजय चौहान और सुप्री राज ने मंच सजाया। प्रखंड के अन्य स्थानों पर भी दुर्गा पूजा की धूम रही, जिनमें तारापुर, गोपालपुर और डांगापाड़ा शामिल हैं। नवरात्रि के दौरान विभिन्न आयोजन हुए, जिनमें कन्या पूजन, कलश यात्रा, डांडिया और स्थानीय बच्चों के कार्यक्रम शामिल थे। शील दुर्गा मंदिर में नवमी को परंपरा के अनुसार पाठा बली अजीत हुई, जबकि मोयरा मोदक मंदिर में भी पाठा बली आयोजित हुई। दशहरा के अवसर पर हिरणपुर में भव्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन किया और मेला का लुफ्त उठाया।
