राजकुमार भगत
पाकुड़ । स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में 12 अप्रैल को भगवान हनुमान की जन्मोत्सव को पाकुड़ संकट मोचन महावीर मंदिर में धूमधाम से माननीय की तैयारी हो चुकी है । बाबा बजरंगबली के जन्मोत्सव 12 अप्रैल को संध्या 6:00 बजे भगवान राम के दूत बजरंगबली के विशेष पूजा अर्चना होगी।सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव का सनातन धर्म में खास महत्व है।भगवान हनुमान को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का परम भक्त माना जाता है। यह दिन भक्तों को उनकी शक्ति,भक्ति और निस्वार्थ सेवा के गुणों का प्रतीक का पर्व है। 12 अप्रैल को पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित संकट मोचन महावीर मंदिर में संध्या प्रहर पूजा अर्चना आरती,सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ,प्रसाद का वितरण एवं भजन कीर्तन का आयोजन मोनी व्यासजी एवं सहयोगियों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की वे समया अनुसार आकर भक्ति कार्यक्रम में भाग ले।