Search

April 27, 2025 9:41 am

भजन कीर्तन और पूजा अर्चना से गूंजे हनुमान मंदिर,श्रद्धालुओं ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव।

बजरंग पंडित

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने भारी उमड़ी।भक्तों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से हनुमान जी को लाल सिंदूर,लाल फूल,तुलसी दल, चोला और चमेली तेल अर्पित कर लड्डू,बूंदी,खीर का भोग लगाकर पूजा अर्चना की।पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम हनुमान-जय हनुमान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। हनुमान जन्मोत्सव पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान जी की पूजा बाबा भारतेंदु त्रिवेदी,सागर मिश्र और अनिकेत गोस्वामी ने करवाया तथा हनुमान जी की महाआरती की गई,हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया साथ ही हजारों भक्तों ने बाबा बजरंगबली का आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद ग्रहण किया। मोनी व्यासजी एवं उनकी टीम शिवा मंडल,मो• शब्बीर हुसैन,रविंद्र ठाकुर, तपन पासवान,महादेव रविदास, होरेराम दास के द्वारा रात्रि प्रहर शानदार भजन कीर्तन के कार्यक्रम का दौर चला भक्तों ने बल,बुद्धि,विद्या स्वामी भगवान हनुमान जी से सुख समृद्धि और शांति की कामना की। इस दौरान मातृशक्ति सावित्री देवी, शर्मिला गोस्वामी,ममता कुमारी, पार्वती देवी,निभा देवी,प्रार्ची चौधरी,दामिनी कुमारी, ममता जयसवाल,साक्षी कुमारी,गौरी देवी,रिंकू चौबे,हिसाबी राय,रौशन मिश्रा,अखिलेश कुमार चौबे,संजय कुमार ओझा,दुर्गा मरांडी,राणा शुक्ला,अनुग्राहित प्रसाद साह,विवेकानंद तिवारी,राजेश डोकानियां,धर्मेंद्र साहा,निर्भय सिंह,ओमप्रकाश नाथ,राज चौधरी,अजीत मंडल,अविनाश पंडित, विपिन चौधरी,कुमार विश्वास सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर