Search

March 27, 2025 4:41 am

शादी में गए घर मालिक के घर लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख

बजरंग पंडित

पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर शनि महाराज मंदिर के समीप एक घर में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। घर के मालिक प्रमोद शर्मा किसी शादी समारोह में गए हुए थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। घर में आग लगने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना रात करीब 8:30 बजे की है। घर से अचानक धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई की और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया। घर मालिक प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग की चपेट में आने से घर में रखा कंप्यूटर, कैमरा, ₹40,000 नकद, फर्नीचर, कपड़े और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर