पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
नगर थाना अंतर्गत छोटी अलीगंज में बुधवार को बकरी चोरी करने वाले एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ बिजली के खंभे से बांध कर की पिटाई । टोटो में बैठ कर चोरी की बकरी ले जा रहा था। बकरी के मालिक पोलूस की पत्नी ने अपनी बकरी को पहचान में देर ना किया तुरंत टोटो को रोक दिया । बकरी ले जाते शख्स से पूछताछ की उसने बताया कि 7 हजार में खरीदा है पोलूस की पत्नी ने उससे पूछा किससे खरीदा है वह बताने से इनकार कर फिर क्या था ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी
बकरी चोर अपने आप को कुर्सी बेचने वाला बता रहा था जो कि सामु मिर्धा पश्चिम बंगाल धुलियान हिजुलतला निवासी बताया । मौके पर पहुंचे नगर थाना पुलिस ने बकरी चोर को ग्रामीणों के चंगुल से बचा कर नगर थाने ले गई । बकरी चोरी की घटनाएं कई महीनों से बढ़ गई थीं। बकरी पालक समझ नहीं पा रहे थे कि उनकी बकरियां कैसे और कब चोरी हो जाती हैं। बकरी चोर पकड़े जाने से बकरी पालने वाले लोगों ने राहत के साथ ली है । वहीं पोलुस टुडू द्वारा थाने में लिखित शिकायत दे मामले को दर्ज कराई।