महेशपुर थाना क्षेत्र के बासमती गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज की गई है. उक्त घटना को लेकर प्रथम पक्ष के पीड़िता अनिता कुमारी ने उसके घर के सामने रास्ता अवरुद्ध कर दाग संख्या- 145 में सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने जाने पर गांव के ही हराधन गोस्वामी, धनंजय गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, गायत्री देवी व सुलोचना देवी के खिलाफ लाठी-डंडा, रॉड एवं पत्थर से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है. उधर दूसरे पक्ष के पीड़िता सुलोचना देवी ने गांव के ही सुनील भगत, अनिता कुमारी और सोनामुनी देवी के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है. पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बीते 21 मई को सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के ही सुनील भगत, अनिता कुमारी व सोनामुनी देवी ने लाठी-डंडा एवं चाकू से लैस होकर पीड़िता की पुत्री के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही उसकी सासू मां के हाथ में भी चोट लगी है. महेशपुर पुलिस ने थाने में दिए गए दोनों के आवेदन के आधार पर अलग –अलग मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
