Search

June 20, 2025 10:48 pm

भीषण गर्मी में ग्रामीणों को मिली राहत, टैंकर से कराया गया पीने का पानी उपलब्ध।

पाकुड़ जिले में तपती धूप और भीषण गर्मी के बीच ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर 15वें वित्त आयोग योजना से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में टैंकर के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। संग्रामपुर ग्राम और डुमरचीर पंचायत के पुसरभीटा सहित अन्य ग्रामों में ग्रामीणों को टैंकर से पानी उपलब्ध कराया गया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में टैंकर उपलब्ध है। ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति के लिए ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव या मुखिया से संपर्क करना होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर