पाकुड़ में रामनवमी को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभार कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, इस दौरान उन्होंने आमजन से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया और शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामनवमी के दौरान जिले भर में कड़ी निगरानी रखी जाएगी और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं तथा किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।

