अमर भगत
अमरापाडा बाजार के संतोष प्रसाद भगत की बर्तन दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। जांच में पता चला कि इस घटना में चार नाबालिगों ने मिलकर चोरी की थी।
पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दुमका के बाल सुधार गृह में भेजने का आदेश दिया गया। चोरी गए अधिकांश बर्तनों को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, दो नाबालिगों को बरामद सामान बेचने के लिए जाते समय पकड़ा गया, जबकि कुछ सामान उनके निशान देही पर बरामद किए गए। एक अन्य नाबालिग के खिलाफ अनुसंधान जारी है। पुलिस ने मानव संसाधन की मदद से इस मामले का उद्भेदन किया और चोरी की घटना का पर्दाफाश किया।