Search

April 27, 2025 8:44 am

घायल व्यक्ति की दुमका में इलाजरत के दौरान मौत

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): हाथिगड – दुलमी पथ के बड़ा केंदुआ निकट बुधवार रात सड़क दुर्घटना में साहेबगंज जिला अंतर्गत केंदुआ विशनपुर निवासी संग्राम हांसदा गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने साथ थाना के एसआई गौरीशंकर सहित पुलिसबल घटनास्थल पहुंचकर घायल व्यक्ति को अपने वाहन में लेकर सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद जांच के दौरान घायल मरीज की गम्भीर अवस्था देख चिकित्सको ने दुमका मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। घायल व्यक्ति की सिर में गम्भीर चोट आई थी ।बताया जा रहा है कि घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। मृतक पैदल ही सोहराय पर्व का निमंत्रण देने बड़ा केंदुआ स्थित दामाद मंगल हांसदा के घर जा रहा था कि मुख्य सड़क में तेजी से गुजर रहे बाइक संख्या JH-18A-5554 ने धक्का मार दिया। जिससे संग्राम हांसदा गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क में पड़ा रहा। उधर दुर्घटना के बाद बाइक निकट के खेत में जा गिरा व बाइक चालक मौके से भाग निकला। सड़क में पड़े घायल व्यक्ति की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दिया । मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अपने साथ ले गया। वही घटनास्थल निकट खेत मे पड़े बाइक को तत्काल जब्त कर थाना लाया गया। मृतक की पहचान को लेकर पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा। घटना के बाद रात को पुलिस निकटवर्ती कई गांवों में जाकर इसकी पहचान करने का अथक प्रयास किया गया , पर पहचान नही हो पाया। इसके बाद जब पुलिस ने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी देने पर मृतक की पहचान हो पाई ।इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान को लेकर काफी प्रयास करना पड़ा। शव की पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है। मृतक के स्वजनों से जानकारी लेने के बाद मामला दर्ज की जाएगी। वही बाइक मालिक की खोज कर लिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर