राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पेयजल समस्याओ की निदान को लेकर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन ने किया। बैठक में मनरेगा , स्वास्थ्य , पेयजल , कल्याण , शिक्षा सहित सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई। मनरेगा की समीक्षा के दौरान बीपीओ ट्विंकल चौधरी ने डोभा , बागवानी सहित अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की 313 लक्ष्य प्राप्त है। जिसे जियो टेक की जा रही है। पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा गया कि स्थल निरीक्षण कर आवास योजना का चयन करें। वही उप प्रमुख अब्दुल गनी ने क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर पेयजल विभाग के कर्मी को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त की जाय। इसमे सम्बन्धित पंचायत के मुखिया से भी सम्पर्क कर कार्य को किया जाय। जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत में विलम्ब को लेकर प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि लोगो के कार्य को त्वरित रूप से निष्पादन की जाय। बैठक में 15 वी वित्त योजनाओ की समीक्षा की गई। इसमे 2025 -26 के लिए नए योजनाओ की सूची समर्पित करने को कहा गया। इसके साथ ही अन्य विभागों की भी सघन रूप से समीक्षा कर दिशा निर्देश दी गई। इस अवसर पर बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।