Search

February 10, 2025 9:44 am

गुरुगोष्ठी में विद्यालयों में बच्चो की उपस्थिति को ले दी गई निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें विद्यालयों में बच्चो की उपस्थिति में वृद्धि करने को ले उपस्थित प्रधानाध्यापको को निर्देश दिया गया। बीईईओ रफीक आलम ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में बच्चो की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इसको लेकर प्रयास करे। वही समीक्षा के दौरान बीईईओ ने कक्षा तीन से 12 वी तक कि बच्चो की पोशाक क्रय की जानकारी लिया व कहा कि सभी बच्चो को पोशाक क्रय करना नितांत आवश्यक है। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन मेन्यू अनुरूप हो , इसका ख्याल रखा जाय। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। एमडीएम किसी भी अवस्था मे बन्द नही होना चाहिए। विद्यालय में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रहना चाहिए। साफ सफाई प्रति विशेष ध्यान रखे। समीक्षा के दौरान युडाइस 2024 -25 , नव साक्षर कक्षाओं का संचालन , ई कल्याण , पुस्तक वितरण , एसटीएस केंद्र का संचालन , बच्चो की बैंक खाता , एसएमसी प्रशिक्षण , शिक्षकों की उपस्थिति आदि को लेकर गोष्ठी में विद्यालयवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर बीपीओ किशन भगत , बीआरपी संजय जयसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर