बजरंग पंडित
पाकुड़िया :- झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष श्री दिवाकर महतो के नेतृत्व में दुमका जिला इकाई एवं पाकुड़ जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा महेशपुर विधानसभा के माननीय विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी के पाकुड़िया स्थित आवास में उनका स्वागत सह अभिनंदन किया गया तथा निम्नवत मांगें रखा गया :-
1.सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के वेतन की प्रोन्नति के लिए निर्गत आदेश 1726 को निरस्त करके सभी कोटि के माध्यमिक के शिक्षकों को एमo एo सीo पीo की प्रोनोति ।
2.सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के पद प्रोन्नति (प्रधानाध्यापक) के लिए निर्गत संशोधन 355 को निरस्त करते हुए वरीयता सह मेघाक्रम में 50% प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति एवं 50% न्यूनतम 8 वर्षों का शिक्षण अनुभव के आधार पर सीधी भर्ती ।
3.सभी कोटि के उच्च विद्यालय में पुस्तकालय के संचालन हेतु लाइब्रेरियन एवं विद्यालय में रात्रि प्रहरी का पद सृजन एवं नियुक्ति ।
4.अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों को सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के समान सभी सुविधाएं (योगदान की तिथि से भुगतान जी०पी०एफ० की सुविधा, यातायात भत्ता)।
का निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विधायक महोदय ने इसका त्वरित गति से संज्ञान में लेते हुए यह आश्वासन दिया कि इसका लिखित रूप से मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव को अविलंब अवगत करा दिया जाएगा। मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार झा,झामुमो अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा , दुमका जिला के सेवानिवृत शिक्षक श्री बैद्यनाथ सिंह , परीक्षा अध्यक्ष जुलकर अंसारी , सेवानिवृत्त शिक्षक श्री शिशिर घोष पाकुड़ जिला के अनुमंडल सचिव जैनल आबिदीन, सक्रिय सदस्य मुहम्मद सरीफ अंसारी, रवींद्रनाथ घोष, मुहम्मद हुसैन अंसारी, माधव कुमार तिवारी, अभिजीत साहू, रमेश हेंब्रम, अबुल हुसैन ,जॉन मरांडी,मंगल हांसदा, राणा प्रसाद साहू, एवं बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
