Search

February 7, 2025 3:19 am

झामूमो ने गरीब और जरूरतमंद के बीच किया कंबल वितरण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): विषम ठंड को देखते हुए झामूमो के द्वारा सभी पंचायतों में गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा के सौजन्य से उपलब्ध करीब 200 कम्बल का वितरण झामूमो प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंदुआ पंचायत अंतर्गत केंदुआ , हरिणडूबा , बस्तादिह , धरनीपहाड़ , करणपूरा आदि गांवों के महिला पुरुषों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। इसके पूर्व बीते सोमवार अपरान्ह लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू के सौजन्य से उपलब्ध कम्बल का वितरण डांगापाड़ा व मोहनपुर पंचायत में किया गया था। जहाँ प्रखंड अध्यक्ष सहित झामूमो कार्यकर्ताओ ने दोनों पंचायतों के सभी गांवों के गरीब लोगो के बीच 300 कम्बल का वितरण किया। जिससे गरीब लोगों के बीच काफी खुशी देखी गई ।प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बढ़ते ठंड को देखते हुए यह वितरण कार्य पार्टी स्तर पर की जा रही है। इस अवसर पर पार्टी के जब्बार अंसारी , गुलाम अंसारी सहित सभी ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर