राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): लक्खी पूजा के अवसर पर मंगलवार को सुंदरपुर स्थित लॉट्स टेम्पल परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुई। वही मायापुर (बंगाल) इस्कॉन से आये देशी विदेशी कृष्णभक्तों ने नगर परिक्रमा किया। लॉट्स टेम्पल निर्माण की 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूजा कमिटी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को लेकर सेकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मन्दिर परिसर में उपस्थित थे। जहां इस्कॉन के गौरांग प्रकाश , राजेन्द्र कृष्ण व अन्य कृष्णभक्तों के द्वारा जय श्रीकृष्ण , राधे राधे की जयकारा करते हुए नगर परिक्रमा किया। जिसमें काफी संख्या में अमेरिका , रूस , यूक्रेन देशों के कृष्ण मार्गियों ने भाग लिया। जो हिरणपुर सुभाष चौक , नामोपाड़ा , सुंदरपुर होते हुए मन्दिर परिसर तक पहुंचे। इसके बाद मन्दिर परिसर में भव्य रूप से श्रीकृष्ण की स्तुति करते हुए देशी , विदेशी कृष्णभक्तों ने गीत व मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण श्रीकृष्णमय बना रहा। सभी कृष्ण की बोल पर थिरक रहे थे। असीम आनन्द व धार्मिक रंगों से रंगे हुए थे। उपस्थित लोग श्रीकृष्ण की भजन में लीन हो गए थे ।इस अवसर पर पूजा कमिटी के दिगम्बर साहा , संचय बर्धन , बादल बर्धन , चंचल बर्धन , पंकज रक्षीत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।













