Search

February 10, 2025 9:42 am

लोटस टेम्पल में भव्य रूप से की गई लक्खी पूजा।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड): बुधवार शाम को सुंदरपुर स्थित लोटस टेम्पल में देवी लक्खी की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ कि गई। देवी लक्खी की पूजा अर्चना इस मंदिर में बीते 72 वर्षो से की जा रही है। बीते 24 वर्ष पूर्व पूजा समिति द्वारा इस मंदिर की भव्य रूप से लोटस टेम्पस की आकार देकर निर्माण की गई थी। इसमें जयपुर राजस्थान से शिला की प्रतिमा लाकर प्रतिष्ठित किया गया गया था। पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहां पुजारी उज्ज्वल चक्रवर्ती सहित अन्य चार पुजारियों द्वारा विधिविधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई व प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा कमिटी के दिगम्बर साहा , जयकिशन भगत आदि ने बताया कि आगामी गुरुवार शाम मंदिर प्रांगण में भजन संध्या की कार्यक्रम रखी गई है। जिसमे रामपुरहाट बंगाल व पाकुड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर