राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बहु प्रतीक्षित सीढ़ी घाट निर्माण को लेकर शुक्रवार को सुंदरपुर स्थित स्व. विभूतिभूषण दत्ता पोखर में विधिवत भूमि पूजन की गई। इस पोखर में सीढ़ी घाट की निर्माण को लेकर वर्षो से लोग आतुर थे। क्योंकि बीते 60 वर्षो से इस पोखर में ही छठ की पूजा होते आ रहा है। विशेष प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा छठ घाट निर्माण को लेकर 20.34 लाख लागत की स्वीकृति दी गई है। जिसकी निर्माण कार्य जल्द ही प्रारम्भ होगी। जिससे स्थानीय लोगो मे काफी खुशी देखी गई। पुजारी सुजय पांडे ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत भूमि पूजन की गई। उपस्थित लोगों ने बताया कि वर्षो से इस तालाब में छठ पूजा होते आ रहा है। घाट न रहने से पूजा के समय श्रधालुओ को काफी कष्ट झेलना पड़ रहा था। छठ घाट निर्माण हो जाने से अब श्रधालुओ को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर पार्थ दत्ता , दीपक साहा , सहदेव साहा आदि उपस्थित थे।

