इकबाल हुसैन
महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी ने बुधवार पहुंच कर विगत दिन सड़क हादसा में तीनो युवक की मौत मामले की सूचना मिलते ही महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इस मौके कर विधायक ने परिवार के लोगो से मिले एवं सांत्वना दिया । इस मौके पर अनारुद्दीन मियां ,अब्दुल वदूद , एनामुल हक,नसीम अहमद,मैमूर शेख,आरजू शेख,जाकिर शेख, सुकुद्दी शेख समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।