अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया राष्ट्रीय कुष्ट नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता तथा कुष्ठ रोग खोज अभियान द्वितीय चरण को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में सभी विभाग के साथ बैठक किया गया । वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी स्वास्थ्य सहियाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत की उपस्थिति में किया गया । कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ के लक्षण, कुष्ठ के प्रकार, कुष्ठ के उपचार, कुष्ठ रोगी का देख भाल, कुष्ठ रोगी हेतु प्रोत्साहन राशि, सहिया प्रोत्साहन राशि के बारे सभी सहियाआओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही कुष्ठ बीमारी का अंधविश्वास नजरिए जो आम जनता में है उसे जागरूकता के माध्यम से खत्म करने के लिए परामर्श दिया गया ताकि प्रखंड को कुष्ठ रोग मुक्त बनाया जा सके । चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2027 तक जिले से कुष्ठ का पूरी तरह से सफाया करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील , बीपीओ जगदीश पंडित , उप स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ , एमपीडब्ल्यू सह प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास , बीटीटी सहित स्वास्थ्य सहिया उपस्थित थे ।