Search

February 14, 2025 9:59 am

मालदा के दर्शनार्थी स्कूटी से महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी

एस भगत

महाकुंभ स्नान को लेकर मन में आस्था और अगर विश्वास है तो ऊपर वाला किसी भी हाल में महाकुंभ का दर्शन करा ही देता है । मालदा से निकल पाकुड़ होते हुए जाएंगे काशी विश्वनाथ प्रयागराज श्री अयोध्या धाम का करेंगे दर्शन । इस वाकए को चरितार्थ कर रहे पश्चिम बंगाल मालदा पुराना म्युनिसिपालिटी ऑफिस के सुमंतो दास उम्र 36 वर्ष, उनकी गर्लफ्रेंड जयंती मंडल उम्र 32 वर्ष बुधवार सुबह मालदा से निकाल महाकुंभ स्नान के साथ काशी विश्वनाथ व श्री राम अयोध्या धाम का दर्शन करेंगे । दर्शनार्थी सुमंतो दास ने कहा की 144 वर्षों बाद महाकुंभ स्नान का सुयोग बना है और इसे कोई अछूता नहीं रहना चाहता है, इस महाकुंभ में सभी को आस्था की डुबकी लगा लेनी चाहिए । इसी को लेकर हमने अपने 155 सीसी स्कूटी बाइक से सफर की शुरुआत की है । हालांकि केंद्रीय सरकार द्वारा दर्शनार्थियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन और फ्री चलाई गई है जिसमें अत्यधिक भीड़ होने के कारण जाना पसंद नहीं किया । करीबन 2000 किलोमीटर की यात्रा स्कूटी द्वारा करेंगे । उन्होंने कहा गुरुवार शाम तक प्रयागराज महाकुंभ पहुंच जाएंगे और आस्था की डुबकी लगाएंगे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर