राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): व्यवसायी संघ की बैठक सोमवार की रात हिरणपुर बाजार में आयोजित हुई। जिसमें संघ की पुनर्गठन के साथ साथ कई निर्णय लिया गया। इस बैठक में अध्यक्ष पद पर दीपक कुमार साहा को चयन किया गया। वही सचिव माधव शील , उपाध्यक्ष पंकज रक्षित , पिंटू भगत , अमजेद अंसारी , राजकुमार , लतीफ शेख , उप सचिव अमित रक्षित , कोषाध्यक्ष राजू शील सहित सदस्यों में रमेश चौधरी , शिबू अग्रवाल , मुन्ना भगत , राम अवतार भगत , रामु शील , इस्तियाक अंसारी आदि का चयन किया गया। बैठक में चर्चा के दौरान सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि प्रशासन के द्वारा दी गई सभी आदेशो का अक्षरश पालन करना होगा। बाजार में किसी भी अवस्था मे गन्दगी नही फैलना चाहिए। जो भी दुकानदार संघ के निर्णय के विरुद्ध जाकर मनमानी कार्य करेगा। उसके विरुद्ध सम्बन्धित पदाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा।