Search

February 14, 2025 11:25 am

चुनाव तैयारियों को लेकर बीड़ीओ की अध्यक्षता में बैठक, मतदान केंद्रों में सुविधाओं का निर्देश।

अब्दुल अंसारी

विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर गुरुवार को प्रखंड सभागार पाकुड़िया में बीड़ीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट , पंचायत सचिव , रोजगार सेवक की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । मौके पर बीड़ीओ श्री बनर्जी ने संबंधित कर्मियों को प्रखंड अंतर्गत कलस्टरों में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली , पानी , शौचालय , रैम्प आदि की बेहतर ब्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । श्री बनर्जी ने इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतने का निर्देश दिया । वहीं बूथ में मतदान दल के रात्रि विश्राम हेतु अवसान , पानी , प्रकाश आदि की बेहतर ब्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । मतदान की पूर्व संध्या को सभी मतदान केंद्रों में स्वयं सेवकों को तैनात रहकर सभी समुचित सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया । मतदान के दिन दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया । मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील , लालू रविदास , दिनेश भंडारी सहित सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर