अब्दुल अंसारी
विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर गुरुवार को प्रखंड सभागार पाकुड़िया में बीड़ीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट , पंचायत सचिव , रोजगार सेवक की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । मौके पर बीड़ीओ श्री बनर्जी ने संबंधित कर्मियों को प्रखंड अंतर्गत कलस्टरों में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली , पानी , शौचालय , रैम्प आदि की बेहतर ब्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । श्री बनर्जी ने इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतने का निर्देश दिया । वहीं बूथ में मतदान दल के रात्रि विश्राम हेतु अवसान , पानी , प्रकाश आदि की बेहतर ब्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । मतदान की पूर्व संध्या को सभी मतदान केंद्रों में स्वयं सेवकों को तैनात रहकर सभी समुचित सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया । मतदान के दिन दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया । मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील , लालू रविदास , दिनेश भंडारी सहित सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे ।