Search

April 21, 2025 11:30 pm

ग्राम रक्षा काली की पुजा को लेकर बैठक

पाकुड़ के बड़ी अलीगंज स्थित हरतिकी तल्ला में मंगलवार देर शाम ग्राम रक्षा काली पुजा को लेकर बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता राजकुमार हाजरा ने किया । पुरानी कमेटी भंग होकर नई कमेटी बनी । पूजा का कार्य भार मुन्ना राय संभालेंगे । इस बार मां ग्राम रक्षा काली की पुजा हरतिकी तल्ला में 8 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया ।वहीं पूजा स्थल पर मेला भी लगाया गया जाता है।
जिसकी तैयारी जोरों पर है कमेटी के सदस्य विधि व्यवस्था को लेकर चंदा एकत्रित करने में लगे हुए हैं और ग्राम रक्षा कली की पूजा में पाठा बली की प्रथा है । श्रद्धालु दुर दराज के गांव से आकर माता को पाठा बलि अर्पित करते हैं । पूरोहित लाल कुमार राय के अलावा बैठक में नीरज यादव, प्रदीप कुमार उपाध्याय उर्फ दीपू दा, मुन्ना हाजरा, गोपाल हाजरा, राज हाजरा,सोमेन हाजरा ,बापी हाजरा, राजेन्द्र समेत दर्जनों ग्रामवासी शामिल हुए ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर