प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान कहीं कई बातें
भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बजट 2025: मिसफीका।
सतनाम सिंह
पाकुड़: भाजपा पाकुड़ जिला कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रमुख नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2025 पर विस्तार से चर्चा की। प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिसफिका हसन, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान मिसफिका हसन ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प का जिक्र किया और कहा कि बजट 2025 में गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई आयकर नहीं लगेगा, जिससे वेतनभोगी करदाताओं को राहत मिलेगी।इसके साथ ही, उन्होंने कृषि क्षेत्र में सुधार की दिशा में राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा बढ़ाने की घोषणा की और कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कार्यक्रमों की जानकारी दी।प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में किए गए प्रयासों को साझा करते हुए कहा कि अगले 5 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 75,000 और सिम बढ़ाए जाएंगे और अगले 3 वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने निर्यात संवर्धन मिशन की शुरुआत का भी उल्लेख किया, जिससे विभिन्न मंत्रालयों को लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे और निर्यात में वृद्धि होगी।इस प्रेस वार्ता में पार्टी नेताओं ने इस बजट को देश के समग्र विकास और नागरिकों की भलाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
