इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के न्यू स्पोरटिंग क्लब खगड़ा सीमालजोड़ी के ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुए। मुख्य अतिथि के पहिंचते ही ग्रामीणों ने आदिवासी नाच गान गाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता मे फाइनल खेल जोहार झारखण्ड खगड़ा वनम न्यू स्पोरटिंग क्लब सोसाजोली के बीच हुआ जिसमे जोहार झारखण्ड खागड़ा की टीम ने न्यू स्पोरटिंग क्लब सोसाजोली की टीम को पेलेंटी मे एक गोल से पराजित किया।वही विजेता टीम को 20 हजार एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रूपये नगद देकर पुरुषकृत किया गया।इस अवसर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,जीप सदस्य समसून मुर्मू,जोशीफिना हेमब्रम,माइकल मुर्मू,कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रम, प्रखंड उपाध्यक्ष बुदल यादव,जेम्स सुशील हेमब्रम, तारिक अनवर,अनीता मुर्मू,संतोष हेमब्रम,हलीम शेख,मिलन सोरेन,अलामीन शेख, मजिबूर रहामन, मुताहार शेख, मालेक शेख,साइमन मुर्मू,स्टीफन सोरेन फूलटन शेख,न्यूटन,रफ़ी शेख, साबिर शेख, पुलिस सोरेन,शिवधन, समेत अन्य मौजूद थे।

