राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): तोड़ाई स्थित संत मारिया गोरेटटी बालिका उच्च विद्यालय की प्रबन्ध समिति की पुनर्गठन को लेकर शनिवार को बैठक हुई। जिसमें लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू को समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इस बैठक को लेकर विधायक की आगमन पर विद्यालय प्रशासन के द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति ने किया। जहां अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मराण्डी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में सचिव पद पर प्रधानाध्यापक पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय का चयन किया गया। वही सदस्यों में संत गोरेटटी विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मला मराण्डी , अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ , जिला शिक्षा पदाधिकारी पाकुड़ , सिस्टर प्रोमिला सोरेंग , अनिता टोप्पो शिक्षक प्रतिनिधि व फादर डा. थॉमस शिक्षाविद का चयन किया गया। यह समिति वर्ष 2024 -25 के लिए है। विधायक ने विद्यालय की सर्वांगीण विकास को लेकर हर सम्भव मदद करने की आश्वस्त किया। बताते चले कि झारखण्ड अधिविध परिषद रांची के सचिव जयंत कुमार मिश्रा के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रबन्ध समिति गठन का निर्देश दिया गया था। इस अवसर पर झामूमो जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली , रंजन साहा , सगीर अंसारी , इसहाक अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।