पाकुड़। पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निसात आलम ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत उदयनारायणपुर पंचायत के विक्रमपुर, लड्डूपड़ा, झिकरहटी पश्चिम, रहमतपुर बागान सहित अन्य गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनका आभार प्रकट किया। ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक निसात आलम ने कहा, “आप सभी की बदौलत हमें चुनाव में प्रचंड बहुमत से ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। झारखंड में सबसे अधिक मतों से विजयी बनाकर आपने जो विश्वास और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद करती हूं।” उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में साथ रहेंगी और उनके हर संघर्ष में भागीदार बनेंगी। निसात आलम ने पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को याद करते हुए कहा कि, “जब भी वे रांची से लौटते थे, क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनते थे। मैं भी उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रही हूं।” दौरे के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार की योजनाओं को हर गांव तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, देबू विश्वास, मिर्जाहान विश्वास, रामविलास महतो, आनारूल शेख, जमीरुल अंसारी, सागर शेख समेत कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक के दौरे से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया और लोगों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

