Search

April 22, 2025 1:50 am

अलीगंज में धूमधाम से हुई मां ग्राम काली की पूजा

पाकुड़ वार्ड नंबर 3 के छोटी अलीगंज मुहल्ला में मंगलवार को मां ग्राम रक्षा काली के स्थान पर उल्लास के साथ ग्राम काली की पूजा हुई। इस दौरान दर्जनों की संख्या में भक्त मौजूद थे। पुजारिन कुंती देवी ने ग्रामरक्षा काली की पूजा विधि-विधान के साथ की। इसके अलावा लगभग 25 पाठा की भी बलि दी गई।पुजारिन कुंती ने बताया कि ग्रामरक्षा काली की पूजा वर्षों से होती आ रही है। यह पुजा मां बासंतिक चैती दुर्गा पूजा के बाद आने वाले मंगलवार को होती है।पूजा को सफल बनाने में संजय राय लखन राय लक्ष्मण राय चरण राय दीपू राय समीर राय विक्रम राय संकित कुमार राउत व अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर