इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज घाटचोरा के पास विगत रात्रि को मोटरसाइकिल चालक का सड़क हादसा में मौके पर मौत हो जाने का मामला सामने आया है । सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार महेशपुर आमडापड़ा मुख्य सड़क के डिग्री कॉलेज घाटचोरा के पास एक पेड़ से टक्कर मार देने से मनोज राय का मौत हो गया ।वही मृतक की पहचान पथरिया पंचायत के शहरी गांव का बताया जा रहा है ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना के एसआई दिनेश सिंह एवं एसआई अरविंद राय मौके पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सोनाजोडी भेज दिया।महेशपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है।