सुस्मित तिवारी
हिरणपुर थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के तहत एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी रंजन कुमार ने किया और इस अभियान में एसआई गौरी शंकर, हवलदार अरुण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस अभियान के दौरान, पुलिस ने हिरणपुर थाना के आसपास दो पहिया वाहनों की जांच की। इस जांच में 10 मोटरसाइकिल और उनके चालकों को पकड़ा गया, जिन्हें बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पाया गया था। इन चालकों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। एसआई गौरी शंकर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चालकों को समझाया और उन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया।