पेयजल समस्या की त्वरित निदान का आश्वस्त किया
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने सोमवार को हिरणपुर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया व लोगो से रूबरू होकर समस्याएं सुनी। सांसद ने मंझलाडीह पंचायत अंतर्गत कस्तूरी गांव में दौरा किया। जहां काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने आदिवासी परम्परा अनुरूप सांसद का स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने सांसद समक्ष इस विषम गर्मी में पेयजल की समस्या को रखा। लोगो ने कहा कि गर्मी पड़ने साथ नलकूप आदि सुख जाता है। वही प्रधानमंत्री आवास , अबुआ आवास योजना सहित अन्य समस्याओं को रखा। सांसद ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि समस्याओ की त्वरित निदान करने की पहल की जाएगी। इसके पूर्व सांसद ने शहरपुर गांव में भी उपस्थित लोगों से मिले व जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद सांसद ने उपरबन्धा , रघुनाथपुर , तारजोला आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले। सांसद ने बताया कि सदन की सत्र के बाद क्षेत्र के लोगो से मिलने व समस्याएं सुनना , मेरी प्राथमिकता रही है। समस्याओ की समाधान की दिशा में त्वरित प्रयास की जा रही है। क्षेत्र मे पेयजल की समस्याएं है। जलस्तर क्रमश नीचे चले जाने से परेशानी आ रही है। इसको देखते हुए क्षेत्र में तालाबो की जीर्णोद्धार कार्य जल्द ही प्रारम्भ की जाएगी। जिससे कि जलस्तर नीचे न गिरे। वही प्राथमिकता के साथ लोगो को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर झामूमो प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी , मुसलोद्दीन अंसारी , मतीन अंसारी , गुलाम अंसारी , प्रसाद हांसदा , सोहन किस्कु आदि उपस्थित थे।