राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): फाइलेरियारोधी दवा की सेवन को लेकर
पदाधिकारियो ने सोमवार देरशाम तोड़ाई पंचायत अंतर्गत खजुरडांगा गांव में जाकर ग्रामीणों से वार्ता किया व लोगो को जागरूक किया गया।गांव में दवा खिलाने को लेकर ग्रामीणों में कुछ असन्तोष था। इसको लेकर बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार व चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह गांव में पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने कहा कि गांव के अधिकांश लोग दवा खा चुका है। दो -तीन बच्चो में सामान्य असर पड़ा है। चिकित्सा प्रभारी ने तुरन्त बच्चो की जांच करने पर सभी को स्वस्थ्य पाया। पदाधिकारियो ने उपस्थित ग्रामीणों से काफी देरतक वार्ता किया व दवा खिलाने को लेकर लोगो को प्रेरित किया। चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि सभी लोगो को कृमि व फाइलेरियारोधी दवा खाना आवश्यक है। जिससे कि रोग से बचाव किया जा सके। पूर्व से जो भी फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित है। वैसे व्यक्ति को दवा खाने के बाद सामान्य असर करेगा। जो मरीज के लिए लाभदायक होगा।।इस दवा को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नही है। वही स्वास्थ्य पर कोई असर नही पड़ेगा। हिरणपुर प्रखंड में 96 हजार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसमे से करीब 57 हजार लोगों को दवा खिलाया जा चुका है । आगामी 24 फरवरी तक लक्ष्य अनुरूप सभी को दवा खिलाना है।लोगो से अपील करते हुए बीडीओ ने कहा कि सभी लोग दवा खाये। जिससे कि फाइलेरिया रोग से बचाव किया जा सके।